मंदिर मे नारियल क्यो अर्पित करते है?
*मंदिर में नारियल तोड़ना ये बताता है कि सबसे पहले हम नारियल की जटा हटाते है,,ये जटा है हमारी इच्छाएं , जिन्हें सबसे पहले हटाना है*
*फिर उसका कठोर हिस्सा तोड़ते है.....ये है हमारा अहंकार, जिसे हटाना बहुत जरुरी है*
*फिर निकलता है पानी,,,ये हमारे अंदर के नकारात्मक विचार है जिनके निकल जाने के बाद फिर आती है प्योर सफ़ेद गिरी*
*जो आत्मा का प्रतीक है...*
*बिना इच्छा,,अहंकार,,और नकारात्मक सोच हटाये हम परमात्मा से नहीं मिल सकते*
No comments:
Post a Comment