Monday 14 May 2018

Natural Treatment of Kidney failure

 Natural Treatment of Kidney failure


किडनी ट्रांसप्लांट करवाना बहुत महंगा हैं, और कुछ लोग तो ये अफोर्ड नहीं कर सकते, और जो कर भी सकते हैं तो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहले जैसा जीवन नहीं बन पाता 

Treatment of Kidney failure


Gokhru Kanta काढ़ा बनाने की विधि

250 ग्राम गोखरू कांटा (ये आपको पंसारी से मिल जायेगा) लेकर 4 लीटर पानी मे उबालिए जब पानी एक लीटर रह जाए तो पानी छानकर एक बोतल मे रख लीजिए और कांटा फेंक दीजिए। इस काढे को सुबह शाम खाली पेट हल्का सा गुनगुना करके 100 ग्राम के करीब पीजिए। शाम को खाली पेट का मतलब है दोपहर के भोजन के 5, 6 घंटे के बाद। काढ़ा पीने के एक घंटे के बाद ही कुछ खाइए और अपनी पहले की दवाई ख़ान पान का रोटिन पूर्ववत ही रखिए।

15 दिन के अंदर यदि आपके अंदर अभूतपूर्व परिवर्तन हो जाए तो डॉक्टर की सलाह लेकर दवा बंद कर दीजिए।जैसे जैसे आपके अंदर सुधार होगा काढे की मात्रा कम कर सकते है या दो बार की बजाए एक बार भी कर सकते है।

छोटे गोखुरू पीले रंग के 250 ग्राम को अच्छे से धूल,मिटटी,कंकर को साफ कर लीजिये फिर 2 बार उसे पानी से धूल लीजिये फिर 4 ltr पानी में धीमी आंच पर पकाये जब एक ltr रह जाये तो उसे छानकर कांच के बॉटल में फ्रीज़ में रख लीजिये और सुबह शाम 100 ml खाली पेट पीजिये….काढ़ा पीने के बाद 1-1/२ घण्टे तक कुछ भी खाना पीना नही है…काढ़ा पीने के साथ खान पान का परहेज जरूर करें…किडनी मरीज़ के लिए डाइट चार्ट भी इसी साईट पर दिया गया है कृपया डाइट चार्ट के अनुसार ही खान पान करें….तभी सही फायदा होगा…गोखुरू काढ़ा बिलकुल सेफ है इसमें किसी तरफ का साइड इफेक्ट नहीं है…15 दिन के बाद एक बार जाँच जरूर कराइये यदि आपको फायदा मिले तो कृपया इस साईट पर आपने अनुभव भी शेयर करें,ताकि दूसरे लोगो को भी इसका लाभ मिल सके…जिनका डाइलिसिस चल रहा है वेभी इसका सेवन कर सकते हैं

गोखरू काँटा औषिधि चाहिए संपर्क कर सकते हैं : 9212190780

No comments:

Post a Comment

Follow Us @instagram